Kabir Is God
जगन्नाथ के मंदिर में छुआ छात और मूर्ति पूजा क्यों नही है ?
Sant Rampal Ji बताते है कि उड़ीसा में पूरी का राजा इंदर दमन था जो कृष्ण जी का भगत था उसे कृष्ण जी ने स्वपन में दर्शन देकर समुन्दर के किनारे एक मंदिर का निर्माण करने का आदेश दिया।
राजा ने पांच बार मंदिर बनवाया और समुन्दर ने पांचो बार मंदिर को तोड़ दिया। अब काल निरंजन ने Kabi is God से प्राथना कि की हे पूर्ण ब्रह्म आपने मुझे तीन वचन दिए थे उनमें से एक ये भी था की आप समुन्दर किनारे मेरे अंश विष्णु का एक मंदिर बनवाओगे।
तब Kabir is God राजा इंद्रदमन के पास गए और कहा राजन अब मंदिर बनवाओ समुन्दर उसे तोड़ नही पायेगा राजा बोला अब मेरे पास इतने पैसे नही है कि में मंदिर बनवा सकू।
तब Kabir is God ने स्थान बता दिया मैं वहाँ बैठा हूँ तुम सोच समझकर बता देना उसी रात कृष्ण जी ने राजा को स्वपन में दर्शन दिए और कहा की इस साधु में बड़ी शक्ति है और कोई नही है तुम उनके पैरो में पड़कर प्राथना करो और मंदिर बनवाओ अब समुन्दर मंदिर को नही तोड़ पायेगा ।
अब रानी ने भी अपने सारे गहने मंदिर बनवाने के लिए राजा को दे दिए और राजा ने Kabir is God से प्राथना की और मंदिर बनवाने का काम चालू कर दिया
किसने बचाया जगन्नाथपुरी का मंदिर
Kabir is God जहा से समुन्दर का जल मंदिर को तोड़ने आता था वहां रास्ते में बैठ गए अब समुन्दर प्रकट हुआ और Kabir is God से बोला है भगवन आप पूर्ण शक्ति हो आपके होते में मंदिर को नही तोड़ सकता कृपया मुझे रास्ता दे ये विष्नु जब त्रेता युग में राम के रूप में था तो इसने मुझे बर्बाद करने के लिए अग्नि बाण निकाल कर मेरी बेइज्जती की थी,अब में इसका मंदिर नही बनने दूंगा।
समुंद्र द्वारा जगन्नाथपुरी के मंदिर को तोड़ना
तब Kabir is God ने कहा तुम अपना बदला इसकी द्वारका डुबो कर पूरा कर लो उस समय द्वारका ख़ाली पड़ी थी तब समुन्दर ने द्वारका को डुबो दीया था।
जगन्नाथपुरी के पांडे को श्राप क्यों मिला ?
अब Kabir is God बोले राजन इस मंदिर में कभी छुआ छात और मूर्ति पूजा नही करनी यहां भगवन का सत्संग करना लेकिन गोरखनाथ के दबाव में आकर जब राजा ने मूर्ति बनवानी चाही तो कोई भी कारीगर मूर्ति नही बना पाया मूर्ति पूरी बनने से पहले ही टूट जाती थी।
वो बूढ़ा कारीगर कौन था जिसमे मूर्तियाँ बनाई ?
तब Kabir is God एक बूढ़े कारीगर का रूप बनाकर राजा के पास गए और बोले जब तक में मूर्ति न बना लू कोई दरवाजा नही खोलेगा अब कुछ समय बाद गोरखनाथ फिर आये और बोले क्या मूर्ति बन गयी राजा ने सारी बात बताई तो गोरख बोला नही में देखूंगा की मूर्ति कैसी बन रही है और ये कहकर दरवाजा खोल दिया।
Visit साधना TV 7:30 pm से
अब Kabir is God कारीगर रूप में गायब हो गए कृष्ण बलराम और सुभद्रा की मूर्ति के पैर और हाथ बनाना बाकि थे गोरखनाथ ने भी जोर लगा लिया इतने कारीगर भी हो लिये पर आज तक कोई उन मूर्तियों के हाथ पैर नही लगा पाया और अधूरी मूर्ति की कभी पूजा नही होती और Kabir is God ने जहा बैठकर समुन्दर को रोका था वहाँ आज भी कबीर चबूतरा बना हुआ है।
इसीलिए Who is GOD ?
Kabir is Supreme God !http://www.jagatgururampalji.org